कोविड से स्वस्थ हुए मरीजों की करें ब्लैक फंगस जांच
कोडरमा। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का कड़ाई से अनुपालन और वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व रोकथाम को लेकर उपायुक्त रमेश घोलप ने गुगल मीट के माध्यम से सभी इंसीडेंट कमांडर व सिविल सर्जन को कई निर्देश दिये। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड से स्वस्थ हुए मरीजों की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मुहैया कराना सुनिश्चित करें। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सिविल सर्जन से संपर्क स्थापित करते हुए ब्लैक फंगस की जांच करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी स्वस्थ्य मरीजों में ब्लैंक फंगस के लक्षण दिखाई दे तो उनका तत्काल इलाज करना सुनिश्चित करें। वहीं सभी इंसीडेंट कमांडर को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने प्रखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान कोई भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
सुदुरवर्ती इलाकों में गरीब व असहाय को करायें राशन मुहैया
उपायुक्त रमेश घोपल ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में भूख के कारण किसी की मौत न हो, इस बात का ध्यान रखें तथा ससमय लोगों के बीच राशन का वितरण करवाएं। जिला में स्थापित फूड बैंक के माध्यम से गांव व सुदुरवर्ती इलाकों में गरीब व असहाय लोगों के बीच खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।
विद्युत व पेयजल आपूर्ति को लेकर दिशानिर्देश
उपायुक्त ने नगर प्रशासक कोडरमा एवं नगर परिषद झुमरी तलैया को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी इलाकों में शुद्ध पेयजल का सप्लाई करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को जिले में खराब पड़े चापाकल को सूची बनाते हुए मरम्मती कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को जिले में निर्माण रूप से बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिए। मौके पर उपविकास आयुक्त आर रॉनिटा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर एबी प्रसाद, सभी प्रखंड विकास अधिकारी सभी अंचल अधिकारी सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य वरीय अधिकारी जुडंे।