LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सिहोडीह श्मशान में शवदाह के प्रशासन के निर्णय का विरोध

कोविड मृतकों के शवदाह की वैकल्पिक व्यवस्था करे प्रसाशन

गिरिडीह। बरमसिया श्मशान घाट के बजाए सिहोडीह श्मशान घाट में कोविड मृतकों के शवदाह के प्रशासन के निर्णय का स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा आम लोगों ने कड़ा विरोध किया है साथ ही प्रशासन से इस निर्णय को अविलंब वापस लेने की मांग की है। गुरूवार को कई समाजसेवी व जनप्रतिनिधि सिहोडीह श्मशान घाट पहुंचे और आपसी सहमति बनाकर प्रशासन से इस मामले पर पुर्नविचार की अपील की।

पुर्नविचार करे प्रशासन

विरोध करने वालों ने एकमत होकर कहा कि जिला प्रशासन को इस तरह का कोई भी निर्णय लेने से पहले स्थानीय लोगों की सहमति जाननी चाहिए। कहा कि लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन के इस अचानक फैसले की जानकारी मिली है। जिसका वेलोग विरोध करते हैं। कहा कि किसी भी कीमत पर सिहोडीह श्मशान घाट में कोविड मरीजों को जलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने कहा कि वेलोग कोविड से मरने वाले लोगों का पूरा सम्मान करते हैं लेकिन यह स्थानीय लोगों की सुरक्षा के ख्याल से बिल्कुल गलत है। इसलिए सिहोडीह श्मशान घाट में इन शवों को जलाने के बजाय इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए।

निर्जन इलाके में हो तात्कालिक व्यवस्था

जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने जिला प्रशासन से एक स्वर में इसकी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बरमसिया समेत अन्य श्मशान घाटों में भी विद्युत शवदाह गृह एवं उच्च चिमनी युक्त शमशान शेड स्थापित करने तथा फिलहाल शहर से दूर किसी निर्जन इलाके में इसकी तात्कालिक व्यवस्था करने की मांग की है। कहा कि सिहोडीह का श्मशान घाट बहुत ही छोटा है जिसमें सिहोडीह, सिरसिया, गादी, पतारी इलाके के 25-30 मुहल्ले के बड़े इलाके के मृतकों का शव जलाया जाता है। श्मशान घाट से ठीक सटा हुआ एक स्कूल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी है। वहीं श्मशान से सटा हुआ ही सिहोडीह की बड़ी आबादी का क्षेत्र भी है जो कहीं से भी कोविड शवों को जलाने की स्थिति में सुरक्षित नहीं रहेगा।

इन्होने की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग

जिला प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग करने वालों में सिहोडीह वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद अशोक कुमार राम, माले नेता राजेश कुमार यादव, माले नेता राजेश सिन्हा, निवर्तमान जिप सदस्य प्रमिला मेहरा, निवर्तमान मुखिया संदीप शर्मा, प्रमोद स्वर्णकार, टेकलाल यादव, जीतू यादव, मनदीप शर्मा, पवन कुमार, अर्जुन राय, शुशील शर्मा, ढालो दास, किसुन यादव, रोहित शर्मा, लखन चैधरी, शशिभूषण शर्मा, छोटी यादव, चुनमुन राम, दरसू यादव, मंटू यादव, दीपक पाण्डेय, रंजीत ठाकुर शामिल हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons