गिरिडीह में पुलिस ने बढ़ाया सख्ती, तो कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी, बुधवार को आएं 64 मामले, दो की मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह में सख्ती बढ़ना शुरु हुआ। तो कोरोना संक्रमण के केस अब तेजी से कम होने भी शुरु हो गए। हालांकि संक्रमण से होने वाली मौत जिले के लिए चिंताजनक होते जा रहे है। क्योंकि पिछले पांच दिन पहले जहां संक्रमण से मौत का आंकड़ा शून्य पर था। वहीं लगातार पांच दिनों से हर रोज मौत के आंकड़े कभी तीन तो कभी चार के पहुंच रहे है। और किसी-किसी दिन इसे अधिक। जबकि जिला मुख्यालय के तीनों थानों की पुलिस की सख्ती इतना बढ़ा हुआ है कि बाईक हो या कार पर सवार लोग। बेवजह घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी हो रही है। बुधवार को ही सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी और पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार अपने-अपने इलाकों में वाहन जांच अभियान चलाकर ढाई सौ से अधिक वाहनों को पकड़ा। और बेवजह घूमने पर जुर्माना लेकर छोड़ा। यही नही इन चालकों को दुबारा दिखने पर उनके वाहन जब्त करने तक का अल्टीमेटम भी दिया। ऐसे में समझा जा सकता है कि संक्रमण कम करने को लेकर फिलहाल जिले के सभी थानों की पुलिस कितनी सख्ती बरत रही है। यहां तक कि ई-पास लेकर वाहन में निकले लोग अगर बेवजह दिख रहे हैै। तो कार्रवाई उनके खिलाफ भी हो रहा है।

वैसे बुधवार को काफी राहत की खबर मिली। स्वास्थ विभाग ने जिले में 64 नए मामलों की पुष्टि किया। जबकि बदडीहा कोविद सेंटर में बिरनी के राजकुमार राय की मौत इसी संक्रमण से हुआ। तो शहर के शास्त्री नगर की राजपति देवी की मौत का कारण यही संक्रमण बना। जबकि बिरनी के पालाजोरी के राजकुमार दास की मौत भी इसी संक्रमण के कारण ही हुआ। इधर बुधवार को नए मामले तो आएं। लेकिन संक्रमण से दुसरे दिन भी एक भी संक्रमित डिस्चार्ज नहीं हुआ। लिहाजा, जिले में अब संक्रमितों का एक्टिव केस बढ़कर 1300 के करीब पहुंच चुका है। नए मामलों में सबसे अधिक जमुआ से जहां 26 केस मिले है। तो वहीं 15 बगोदर और छह सदर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से मिलने की बात सामने आई है।