LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

फ्री वैक्सीन व आयकर से बाहर के परिवारों को 7500 रूपये देने की मांग

माकपा ने किया राज्यव्यापी प्रदर्शन

कोडरमा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर करोना महामारी की दूसरी लहर में देश की भयावह स्थिति और हजारों लोगों की हो रही मौत के मद्देनजर सभी को फ्री वैक्सीन, दवा, बेड, ऑक्सीजन व समुचित इलाज तथा कोरोना काल तक आयकर दायरे से बाहर के परिवारों के खाते में 7500 रू के साथ प्रति माह प्रति सदस्य 10 किलो अनाज देने की मांग पर लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए माकपा कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित पोस्टर लेकर घरों के बाहर प्रदर्शन किया।

कोरोना संकट से निकलने में केन्द्र सरकार फेल

इस अवसर पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मण्डल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि देश में कोरोना महामारी अप्रत्याशित रूप से मानवीय संकट का रूप ले चुका है। केंद्र की ओर से जो कदम उठाया जाना था, उसमे सरकार फेल रही। मोदी सरकार किसी अन्य निरंकुश और सत्तावादी शासक की तरह ही लोगों को राहत प्रदान करने के बजाय दिल्ली में नया संसद भवन सेंट्रल विस्टा के निर्माण के लिए अधिक चिंतित हैं। जब रोम जल रहा था, तो नीरो बांसुरी बजा रहा था, की कहावत चरितार्थ हो रही है, कि जब हजारों लोग मर रहे हैं, तब मोदी अपने महल और एक नई संसद भवन के लिए व्यस्त है। महामारी से निपटने में पूरी तरह से नाकाम रहने के मामले में मोदी सरकार की पूरी दुनिया में आलोचना होने के बावजूद एक बेकार परियोजना पर पैसे की बर्बादी कर रही है। जब कोरोना नियंत्रण में था, तब क्रेडिट मोदी जी ले रहे थे, आज जब महामारी विनाशक हो गई है, हजारों लोग मर रहे हैं, तब राज्य सरकारों पर थोप दिया है। देश की जनता यह देख रही है। सीपीएम के जिला सचिव असीम सरकार ने मांग किया कि केंद्र के स्तर पर वैश्विक और घरेलू सभी उपलब्ध स्रोतों से टीकों की खरीद की जाए। तत्काल पूरे देश में सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण की गारंटी कर टीकों के घरेलू निर्माण को बढ़ाने के लिए जरूरी लाइसेंस दिए जाएं। बजट में आवंटित 35 हजार करोड़ रुपये टीके के लिए खर्च किए जाएं। सेंट्रल विस्टा परियोजना की राशि को ऑक्सीजन और टीके की खरीद मे लगाया जाय। प्रोटेस्ट कार्यक्रम में सुरेन्द्र राम, शिवपुजन पासवान, अभ्रोज्योति, सौरव कुमार पासवान, अभिषेक अभी, शुभ्रोज्योति सरकार, नवीन कुमार आदि शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons