द्वारपहरी में भीम मंडल ने शंभू साव की तलवार से की हत्या, गिरफ्तार
- परिजनों ने लगाया उधारी का पैसा मांगने पर हत्या करने का आरोप
- अवैध संबंध का मामला भी आ रहा है सामने
गिरिडीह। जिले के बिरनी थाना अंतर्गत द्वारपहरी से एक हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार भीमलाल मंडल ने द्वारपहरी निवासी शंभू साव की तलवार से मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिरनी पुलिस ने शव को कब्जे मे ंलेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं आरोपी युवक भीम लाल मंडल को भागने के क्रम में पुलिस ने सरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि शंभू साव उधार का पैसा वापस लेने के लिए भीमलाल मंडल के पास गया था। इसी क्रम में उसकी हत्या कर दी गई है। वहीं पुलिस के अनुसार घटना के पीछे अवैध संबंध होने की बात सामने आ रही है। इधर घटना से मर्माहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Please follow and like us: