LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में मंगलवार को मिले 224 संक्रमित, तो छह की मौत, 50 ठीक भी हुए

गिरिडीहः
कोरोना की बेकाबू रफ्तार अब गिरिडीह को डरा रही है। तो हर रोज संक्रमितों के आंकड़े बढ़ने के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा। जबकि संक्रमण से ठीक हुए मरीजों का रिकवरी दर में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। क्योंकि मंगलवार को जिले में कोरोना के 224 नए मामले सामने आएं। बेहतर होने वाले संक्रमितों का आंकड़ा महज 50 के करीब ही था। नए मामले सामने आने के बाद जिले में एक्टिव केस की बढ़कर 1100 सौ के करीब पहुंच चुका है। वहीं सरकारी आंकड़ो में संक्रमण से जिले में छह लोगों ने दम तोड़ा। तो गैर सरकारी आंकड़ा इस मामले में कुछ और ही है। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो संक्रमितों की मौत बदडीहा स्थित कोविद सेंटर में हुआ। तो शहर के दो नर्सिंग होम में चार संक्रमितों की मौत हुई। जानकारी के अनुसार कोरोना से दम तोड़ने वाले संक्रमितों को लगातार पिछले कई दिनों से आॅक्सीजन पर रखा गया था। लेकिन हालात सुधर नहीं रहे थे। इसी दौरान मंगलवार को कोरोना से जंग लड़ते हुए इन संक्रमितों ने दम तोड़ा। वैसे कोविद सेंटर में कुछ संक्रमितों के हालात खराब ही बताएं जा रहे है।
इधर मंगलवार को आएं नए मामलों में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या जिले के सदर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से 78 के करीब है। तो बगोदर में 32, बिरनी में 27, जमुआ में 23, और डुमरी में 20 के करीब है। जबकि अन्य प्रखंडो में तीन से चार संक्रमितों की पुष्टि हुई है। फिलहाल स्वास्थ विभाग इन संक्रमितों के पहचान में जुटा हुआ है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons