LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बिरहोर परिवारों से मिली बीडीओ, सामग्रियों का किया वितरण

छः बिरहोर परिवारों को जीएम लैंड में स्थायी रूप से किया गया शिफ्ट

गिरिडीह। गावां बीडीओ मधु कुमारी शनिवार को बादीडीह गांव के पास वर्षों से रह रहे बिरहोर परिवारों से मिली व सामग्रियों का वितरण किया। बादीडीह के पास कई वर्षों से छः बिरहोर परिवार के लोग दुसरे की जमीन पर झोंपड़ी बनाकर रह रहे थे। जिसे वहां से लगातार जमीन खाली करने का दबाव दिया जा रहा था। उक्त सूचना के बाद बीडीओ स्थल पर पहुंचकर खाद्य सामग्री तिरपाल आदि का वितरण किया। वहीं उन्हें मिल रहे राशन व पेंशन आदि की जानकारी भी ली।


उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी छः बिरहोर परिवारों को बगल के जीएम लैंड में स्थायी रूप से शिफ्ट कराया गया है। इन परिवारों के लिए आवास, पेयजल, पशु शेड, बकरी, मुर्गी सेड आदि का प्रस्ताव कल्याण विभाग को भेजा गया है। वहां से स्वीकृति के बाद इन सबों का आवास बनवाया जायेगा। यहां पेयजल हेतु शिध्र ही चापानल की व्यवस्था की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons