LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बढ़ती मांग और हो रहे किल्लत के बीच गिरिडीह के औषधी निरीक्षक ने माना आक्सीमीटर डिवाईस का हो रहा कालाबाजारी

कई दुकानों का निरीक्षण कर डिवाईस के स्टाॅक का किया जांच, दर तय करने के लिए डीसी से अपील

गिरिडीहः
आक्सीमीटर की कालाबाजारी की जांच करने कार्यपालक दडांधिकारी धीरेन्द्र कुमार और गिरिडीह औषधी निरीक्षक अमित कुमार शनिवार को कई दवा व सर्जिकल दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों पदाधिकारी शहर के कविता मेडिकल, हिन्दुस्तान मेडिकल, बक्सीडीह रोड स्थित गणेश सर्जिकल और मां एजेंसी का जांच किया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने आॅक्सीमीटर डिवाईस मौजूद तो है। लेकिन काफी हद तक इस मशीन की कालाबाजारी हो रही है। पदाधिकारी सबसे पहले बक्सीडीह रोड स्थित गणेश सर्जिकल पहुंचे। जहां करीब पांच की संख्या में आॅक्सीमीटर उपलब्ध था। औषधी निरीक्षक ने दुकान संचालक मनीष कुमार से कई जानकारी ली। तो दुकान संचालक मनीष ने बताया कि करीब 20 की संख्या में उनके पास डिवाईस मौजूद था। दुकान संचालक से औषधी निरीक्षक ने डिवाईस के क्रय और विक्रय बिल दिखाने को कहा। लेकिन दुकानदार मनीष सिर्फ क्रय बिल ही दिखा सकें। इसके बाद कार्यपालक दडांधिकारी ने गणेश सर्जिकल के दुकान संचालक मनीष को शेष बचे हुए पांच आक्सीमीटर के ब्रिकी पर पांबदी लगाते हुए कहा कि अब जब तक विक्रय बिल को दुकानदार नहीं दिखाएगें। तब तक वो इस डिवाईस को नहीं बेंच सकते। यही हाल कविता मेडिकल का भी था। जहां 20 पीस आक्सीमीटर उपलब्ध था। तो पदाधिकारियों ने कीमत की जानकारी ली। इस पर दुकान संचालक मुकेश केसरी ने दो हजार में ब्रिकी करने की बात कहा। जबकि बाजार में पहले इसी डिवाईस की कीमत नौ सौ के करीब बताया गया। उंचे कीमत पर बेंचने का कारण पूछने पर कविता मेडिकल दुकान संचालक के पास कोई जवाब नहीं था।

इस बीच दोनों अधिकारी हिन्दुस्तान मेडिकल और अपोलो मेडिकल में भी जांच किया। लेकिन इन दोनों दुकानों में डिवाईस उपलब्ध नहीं था। इधर डिवाईस के हो रहे कालाबाजारी को रोकने के लिए अब औषधी निरीक्षक अमित कुमार ने डीसी को पत्राचार कर एक रैट तय करने की अपील करने का बात कहा। जिसे डिवाईस का बाजार में कालाबाजारी रुक सकें। यही नही औषधी निरीक्षक रांची के एजेंसी को पत्राचार कर गिरिडीह के डीलरों को भी डिवाईस उपलब्ध कराने की बात कहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons