कांवड यात्रियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ शिविर का हुआ उद्घाटन
- जिप प्रतिनिधि कलीम अंसारी ने फीता काटकर किया शिविर का शुभारंभ
गिरिडीह। बिरनी प्रखण्ड के राँची-दुमका मुख्य मार्ग पलौंजिया स्थित प्लस टू हाई स्कूल के सामने बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर जाने और आने वाले कांवड़ यात्रियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य एवं विश्रामालय शिविर जिप सदस्या साजदा खातून सह भावी बगोदर विधानसभा प्रत्याशी डॉ सलीम अंसारी के द्वारा शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन जिप प्रतिनिधि राजू अंसारी ने विधिवत् फीता काटकर किया।
जिप प्रतिनिधि राजू अंसारी ने कहा कि शिविर के आयोजन से कांवड़ यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी तथा वे अपने स्वास्थ्य संबन्धी जांच करवा सकेंगे एवं विश्राम करेंगे। कहा ऐसे आयोजन से आपसी भाईचारा एवं प्रेम बना रहता है। कहा कि इस प्रकार का अवसर हमेशा नही मिलता है ऐसे अवसर को हमेशा बढ़-चढ़कर जाति धर्म से ऊपर उठकर करना चाहिए ताकि हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई की मिशाल कायम रह सके।
मौके पर मुख्य रूप से बिस सूत्री अध्यक्ष एतवारी वर्मा, जेबीकेएसएस जिला सचिव धर्मपाल महतो, आजसू प्रखंड उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, डॉ महबूब अंसारी, महबूब सनम, पंकज हिंदुस्तानी, श्रीराम कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।