तिसरी में तीन बेटियों के होने से गुस्साएं पति ने पत्नी के साथ किया मारपीट
खुद भी फिनाईल पीकर किया आत्महत्या का प्रयास
गिरिडीहः
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाएं जाने के बाद अब भी रुढ़ीवादी मानसिकता के लोगों में कोई कमी नहीं आई है। ताजा मामला गिरिडीह के तिसरी से जुड़ा हुआ है। जहां तिसरी के स्टेट बैंक के समीप रहने वाले सच्चिदानंद बरनवाल पत्नी को तीन बेटियां होने पर प्रताड़ित कर रहा था। पत्नी मुन्नी देवी का भी फिलहाल यही आरोप है कि परिवार में तीन बेटियों होने से उनके पति सच्चिदानंद बरनवाल उसके साथ अक्सर मारपीट किया करते थे। जबकि दुसरे नंबर की बेटी पूनम कुमारी का शादी तक हो चुका था। मंगलवार को ही पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। जानकारी मिलने के बाद बाल संरक्षण के सदस्य और तिसरी थाना की पुलिस भी सच्चिदानंद बरनवाल के घर पहुंचे। पत्नी से हुए विवाद के बाद जहां गुस्से में सच्चिदानंद बरनवाल ने फिनाईल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। वहीं पत्नी मुन्नी देवी थाना को आवेदन देकर समानों से भरे बैग लेकर अपने मायके पटना चली गई। इधर फिनाईल पीकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले सच्चिदानंद बरनवाल का इलाज कराया जा रहा है।