दंबग से पुश्तैनी जमीन को बचाने के लिए 80 वर्षीय महिला ने गिरिडीह डीसी से लगाई गुहार
गिरिडीहः
पुश्तैनी जमीन को दंबगो से बचाने के लिए वृद्ध महिला ने डीसी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। डीसी को दिए आवेदन में 80 वर्षीय महिला पार्वती देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गिरिडीह के सदर प्रखंड के बक्सीडीह में पुश्तैनी प्लॉट नंबर 1196-खाता नंबर-78 और रकवा दो डिस्मिल है। लेकिन पिछले कई दिनों से उनके पुश्तैनी जमीन पर पचंबा थाना के जमुना दास द्वारा जबरन कब्जा करने के प्रयास में है। क्योंकि उनके पति ही उनके जीने का एक सहारा है। और इसी पुश्तैनी प्लॉट पर झोपड़ी बनाकर रहना वृद्ध दंपति के लिए मजबूरी है। लेकिन जमुना दास जबरन उनके जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में है। वृद्ध महिला पार्वती देवी ने डीसी को दिए आवेदन में यह भी कहा कि जब भी वो अपने प्लॉट पर झोपड़ी बनाने का प्रयास करती है तो जमुना दास उन दोनों के साथ धक्का-मुक्की शुरु कर देता है। डीसी को दिए आवेदन में वृद्ध महिला ने कहा कि पचंबा थाना में आवेदन देकर वो इंसाफ की गुहार लगा चुकी है। लेकिन पचंबा थाना हर बार कार्रवाई का भरोषा देकर टाल-मटोल करता रहा है। कहा कि वो अब वृद्ध हो चुकी है और अधिक परेशान होना उनके लिए संभव नहीं। अगर प्रशासनिक सहयोग नहीं मिला तो डीसी कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठना उनके लिए मजबूरी होगा।