गावां बरनवाल समाज ने किया प्रखण्ड स्तरीय होली मिलन समारोह का आयोजन
- एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी होली की बधाई
- बरनवाल समाज में तेजी से बढ़ रहा शिक्षा का स्तर: दुर्गा लाल
गिरिडीह। गावां प्रखण्ड स्थित बरनवाल धर्मशाला माल्डा में गावां प्रखण्ड बरनवाल समाज की ओर से प्रखण्ड अध्यक्ष दुर्गा लाल के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के लोगों द्वारा अपने पूर्वज महाराजा अहिवरण एवं भारत माँ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गावां बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक आकाश बरनवाल, गावां अस्पताल के बीपीएम प्रमोद बरनवाल, भगवान दास बरनवाल, संदीप बरनवाल, संजय बरनवाल शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दुर्गा लाल ने कहा कि आज हमारा समाज पूर्व की अपेक्षा काफी आगे बढ़ा है। समाज में शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा हुआ है। जहां भी बरनवाल समाज के लोग रहते हैं वैसे हर गांव में कोई न कोई समाज के युवक का चयन सरकारी नौकरी में हुआ है खासकर बैंक के नौकरी में अपने समाज का कई युवक कार्यरत है। कहा कि आज के समय मे पूरे देश में 15 आईपीएस एवं 12 आईएस की नौकरी में हमारे समाज के युवक का चयन हुआ है यह बहुत ही गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि समाज मे एकजुटता बनाये रखने एवं अपनी ताकत का अहसास दिलाने की आवश्यकता है तभी हर क्षेत्र में समाज के लोग आगे बढ़ेंगे और उन्हें तवज्जो दी जाएगी। भगवानदास बरनवाल ने कहा कि समाज का हर व्यक्ति किसी न किसी राजनीतिक दल से ताल्लुक रखते हैं परंतु उन्हें राजनीतिक दल के लोग तरजीह नहीं देते हैं इसलिए जरूरत है कि जहां भी रहें मजबूती के साथ रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक आकाश कुमार बरनवाल ने कहा कि समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई काम हो किसी तरह के मदद की आवश्यकता हो तो वे बेझिझक मदद करेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम के अंत में समाज के लोगों ने होली गीत पर जमकर झूमे व एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी। मौके पर मुन्ना बरनवाल, जयंत बरनवाल, गुड्डू बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, सुनील बरनवाल, राजेश बरनवाल, पंकज बरनवाल, अजय बरनवाल, संजय बरनवाल समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।