480 मेडिकेटेड मच्छरदानी लाभुकों के बीच वितरित
- मेडिकेटेड मच्छरदानी के फायदे से ग्रामीणों को कराया गया अवगत
कोडरमा। राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कोडरमा जिला के विभिन्न गांवों-फुलवरिया बिरहोर टोला (वार्ड संख्या-01) मरियमपुर बिरहोर टोला एवं मसनोडीह बिरहोर टोला अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 480 मेडिकेटेड मच्छरदानी लाभुकों के बीच वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित डॉ मनोज कुमार, जिला भी.बी.डी पदाधिकारी सह जिला सर्विलांस पदाधिकारी आई.डी.एस.पी कोडरमा द्वारा लाभुकों को जानकारी देते हुए बताया गया कि यह मच्छरदानी कीटनाशी द्वारा उपचारित है। इसलिए सोते समय हमेशा इस मच्छरदानी का प्रयोग करें। मच्छरदानी का प्रयोग करने से मच्छरों द्वारा होनेवाली बीमारी जैसे मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया आदि बीमरीयों के बचाव के साथ-साथ अनेक कीडे़-मकोडे़, छिपकली, सांप आदि से भी आप अपना बचाव कर सकते है।
मौके पर शम्भु कुमार, सुनील कुमार पंडित, ललन कुमार राणा, बिट्टू कुमार, जगदीश शर्मा, मुन्ना कुमार, दिप्ति सिंह, प्रतिमा कुमारी, पिंकी किन्डो आदि अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।




