शुक्रवार को गिरिडीह जिले में मिले कोरोना के 26 नए केस
डुमरी एसडीएम के पति, बाॅडीगार्ड समेत कई संक्रमित
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण का खतरा गिरिडीह जिले में हर रोज बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 26 नए केस सामने आएं। शुक्रवार की देर शाम स्वास्थ विभाग ने इसकी पुष्टि किया। वैसे नए संक्रमित की हालत बेहतर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नए केस में धनवार के तीन, बगोदर से दो, पीरटांड से दो, डुमरी में 15 समेत जिले के कई इलाकों में संक्रमित मिले है। इसमें डुमरी एसडीएम के पति और बाॅडीगार्ड समेत एसडीएम आवास के दो और के संक्रमित होेने की बात कही जा रही है। जबकि मुुंबई से डुमरी के रामनगर स्थित अपने घर लौटा एक युवा प्रवासी मजदूर संक्रमित है। तो इसके संपर्क में आएं 10 लोगों के सैंपल जांच किए गए। जिसमें प्रवासी के साथ संपर्क में आएं सभी लोग संक्रमित पाएं गए। जानकारी के अनुसार मुंबई से लौटा प्रवासी मजदूर जब अपने घर पहुंचा। तो उसके दुसरे दिन उसके पाॅजिटीव होने की सूचना मिली। लेकिन इसे पहले ही वह गांव में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के संपर्क में आ चुका था। लिहाजा, संपर्क में आएं 10 लोगों ने भी जब अपना जांच कराया। तो दो दिनों के भीतर इन सबों को रिपोर्ट पाॅजिटीव आया। अब स्वास्थ विभाग इनके संपर्क में आएं लोगों की पहचान करने में जुटा हुआ है। वहीं चार अन्य संक्रमितों की पहचान की जा रही है।