LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

23वें राज्यस्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह को मिले 8 स्वर्ण सहित 24 पदक

  • धनबाद के अर्पणा स्कूल में हुआ था आयोजन, गिरिडीह से भाग लेने गई थी 28 खिलाड़ियों की टीम
  • गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों ने दी बधाई

गिरिडीह। धनबाद के अपर्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित 23 वां राज्य स्तरीय सब-जूनियर एवं जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह की टीम ने आठ स्वर्ण, बारह रजत और चार कास्य पदक अपने नाम करते हुए गिरिडीह का नाम रौशन किया है।
प्रतियोगिता के दौरान अपने वेट कैटेगरी के सब-जूनियर आयु वर्ग में नव्या सिंह, तनिषा आर्य ने स्वर्ण पदक, अर्पित स्वर्णकार, अक्षत जैन ने सिल्वर और नव्या सिंह व विकाश कुमार ने कास्य पदक पर कब्जा जमाया। वही जूनियर आयु वर्ग में कृतिका बर्मन स्वर्ण पदक, हर्ष कुमार सिंह ने रजत पदक और सौरभ कुमार व नयन भट्टाचार्य ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाने में सफल रहे। जबकि फ्रेशर आयु वर्ग में पल्लवी कुमारी, पारस कुमार, काजल कुमारी स्वर्ण पदक और आरभ आर्या, वेदांश कुमार, आदित्य कुमार, श्लोक कुमार, अभिरल कुमार और आराध्या कुमारी रजत पदक जितने में कामयाब रही। वहीं पुमसे इवेंट में नयन भट्टाचार्य रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। बताया कि इस टीम में श्री गुरुनानक विद्यालय, मोंगीया स्कूल, सीसीएल डीएवी, बीएनएस डीएवी, कार्मेल इंग्लिश स्कूल के अलावे गिरिडीह और बनियाडीह क्लब के खिलाड़ी शामिल थे।

इस संबंध में गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि धनबाद में 4 से 6 अगस्त तक 23 वां राज्यस्तरीय सब जूनियर और जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें गिरिडीह 28 खिलाड़ियों की टीम भाग लेने गई थी। जिसमें 24 खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहे। बताया कि टीम में 10 बालिका तथा 18 बालक कुल 28 खिलाड़ी तथा 2 कोच आकाश कुमार स्वर्णकार और रोहित राय के साथ खेलने गए हुए थे।

खिलाड़ियों के वापस लौटने पर गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक निर्भय शाहाबादी, अध्यक्ष सुमिर कुमार शर्मा, डॉ विकास लाल, मनोहर वर्मा, आकाश स्वर्णकार, शशिकांत विश्वकर्मा, ज्योति कुमार, रोहित राय, पंकज कुमार, राजकुमार बर्मा, बिरजू बर्मा एव अन्य सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों के साथ साथ कोच आकाश स्वर्णकार और रोहित को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons