LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बीस सूत्री समिति की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित अन्य जनसमस्याओं पर हुई चर्चा

  • तिसरी चौक स्थित शौचालय को जल्द चालू कराने की मांग

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीस सूत्री समिति की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बाल विकास परियोजना आदि जन समस्याओं पर जमकर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ संतोष प्रजापति ने की। बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो. मुनीब व जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने एक सुर में तिसरी बस पड़ाव में स्थित सुलभ शौचालय बन्द रहने से आम राहगीर व यात्रियों को परेशानी होने का मामला उठाया गया।

बताया कि सुलभ शौचालय निर्माण के बाद से बंद है। जिसका खामियाजा महिलाओं को उठाना पड़ रहा है। शौचालय निर्माण शीघ्र चालू कराने की मांग की गई। कहा कि प्रखंड में नोनिहालो के शिक्षा व विकास के लिये चलाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र में काफी गड़बड़ी की जा रही है। कई आंगनबाड़ी भवन निर्माण के बाद भी दूसरे जगहों पर भाड़े पर चलाईं जा रही है और सबंधित विभाग मौन है। स्कूलों में कोविड की राशि में बंदरबांट हो रही है। किसान क्रेडिट कार्ड का ऋण वितरण करने पर भी सबंधित बैंक के मैनेजर से जानकारी ली गई। तिसरी चौक पर वर्षाे से बंद मास्क लाइट चालू करने का मामला उठाया गया।

प्रखंड के विभिन्न गांवों में आंगनबाड़ी, स्कूल आदि जगहों पर खराब चापाकल है उसे अविलम्ब बनाने पर पीएचईडी के जेई मणिकांत मंडल से बीडीओ संतोष प्रजापति ने जवाब तलब की गई। कांग्रेस कार्यकर्ता गंगाराम टुड्डू ने कहा कि प्रखंड में कई गांव ऐसे है जहां आवागमन लोग वनविभाग के जमीन पर से होती है। जिसके कारण सड़क नही बन रही है। बैठक के पश्चात तिसरी चौक पर स्थित बन्द सुलभ शौचालय का निरक्षण बीडीओ, सीओ व जेई ने किया और उसे शीघ्र चालू करने के लिये आपस में विचार किया।
बैठक में सीओ असीम बाडा, डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, सत्यम कुमार, रामेश्वर चौधरी, गंगाराम टुडू, राजन कुमार, अर्चना सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons