LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

जेपीएससी की परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए 20 सेंटर

  • 6694 अभ्यर्थी जेपीएससी की परीक्षा में होंगे शामिल

कोडरमा। कोरोना वायरस की भयावह स्थिति के कारण झारखंड में अप्रैल से जून तक परीक्षाएं रुकी रही। इस अवधि में कोई संस्थान भर्ती परीक्षा का आयोजन नही करवाई। जिससे भर्ती आयोग के तिथियां गड़बड़ हो गई। इधर कोरोना का प्रकोप नियंत्रित होने पर परीक्षाएं शुरू कर दी गई है। सितंबर व अक्तूबर माह में पर्व त्योहारों के बीच लोक सेवा आयोग जेपीएससी की परीक्षा जिले के 20 सेंटरों पर होगी। जिसमे 6694 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।


वहीं 6 से 11 अक्टूबर तक नेट की परीक्षाएं भी शुरू होगी, वही मॉडल स्कूल की परीक्षा 13 सितंबर को 3 केंद्रों पर होगी। इसमें सर्वाेदय प्लस टू मरकच्चो में 25 छात्र, कोडरमा प्लस टू में 28 छात्र, राज्यकीय प्लस टू जयनगर में 15 छात्र परीक्षा देंगे। 68 में 40 छात्रों का चयन मॉडल स्कूल के लिए होगा। जबकि जैक मैट्रिक की पूरक परीक्षा 7 और 8 सितंबर को संपन्न हो गई और 12 की परीक्षा 8 केंद्रों पर 11 सितंबर तक चलेगी। बताते चलें सीबीएसआई ओर जैक की परीक्षाएं तथा वर्ग 1 से नौवी तक की परीक्षा भी नही हुई मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों को पास किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons