निर्माण मजदूर यूनियन का सम्मेलन 19 सितंबर को
- तैयारी में जूटे यूनियन के लोग
कोडरमा। निर्माण मजदूर यूनियन का जिला स्तरीय सम्मेलन 19 सितंबर को झुमरी तिलैया में होगा। यह जानकारी देते हुए यूनियन के संयोजक प्रेम प्रकाश ने बताया कि मजदूरों के अधिकारों को लेकर मजदूर आंदोलन को मजबूत करने एवं संघर्ष को तेज करने के लिए सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारी के लिए गुमो, डोइयांडीह, इन्दरवाटांड़, भादोडीह, नरेश नगर, बेलाटांड़, गांधी स्कूल रोड, पोकडंडा, मोरियांवा, झलपो, मड़ुआटांड़, अम्बेडकर नगर आदि दर्जनों मजदूर बस्तियों में अभियान चलाया गया और बैठकें आयोजित की गई।
सम्मेलन की तैयारी में शम्भु पासवान, रविन्द्र भारती, नगेन्द्र पासवान, राजेन्द्र पासवान, बसंती देवी, सहदेव दास, शिवनंदन भुइयां, कारू दास, भुनेश्वर पासवान, मुनीया देवी, मोबीना खातुन, बबलू दास, बिहारी यादव आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Please follow and like us: