झुमरीतिलैया में मिले 15 कोरोना पॉजिटिव, 6 इलाकों को किया गया सील
कोडरमा। जिले के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर तेजी आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार तक जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 47 हो गई है। जिसमें 15 लोग झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के भी शामिल है। बताया गया कि झुमरीतिलैया शहर के भदानी रोड में एक स्थान पर, बिशुनपुर रोड में दो स्थानों पर, श्रम कल्याण केंद्र परिसर स्थित एक स्थान पर, बिजली ऑफिस व सरकारी बस स्टैंड व सामंतो पेट्रोल पंप के निकट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसे लेकर उक्त सभी इलाकों के सड़क को दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। नगर परिषद के प्रशासक कौशलेश कुमार व तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए क्षेत्रों में अगले 14 दिनों तक आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वहीं उन्होंने लोगों से मास्क का उपयोग करने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है