गिरिडीह डाड़ीडीह सब स्टेशन के समीप सरैयाडीह तालाब में नहाने के क्रम में 16 वर्षीय नाबालिग की डूबने से मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह शहरी क्षेत्र के डाड़ीडीह के हेठलापीठ स्थित सरैयाडीह तालाब में 16 वर्षीय नाबालिग लालू दास नहाने के क्रम में डूब गया। रविवार दोपहर करीब दो बजे हुए घटना के बाद समाचार लिखे जाने तक लालू दास को स्थानीय ग्रामीण खोजने के प्रयास में लगे हुए है। लेकिन तालाब की गहराई अधिक रहने के कारण लालू दास का कुछ पता नहीं चल रहा था। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी। हर एक ग्रामीण बच्चे के सकुशल निकलने की ही प्रार्थना कर रहा था। तालाब की गहराई अधिक रहने के कारण ही खंडौली डैम के गोताखोरों को बुलाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार हेठलापीठ निवासी जर्नादन दास का 16 वर्षीय बेटा लालू दास दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से कुछ दूर डाड़ीडीह पावर सब स्टेशन के समीप सरैयाडीह तालाब पहुंचा। और नहाने के लिए दोस्तों के साथ तालाब में घुस गया। नहाने के क्रम में लालू दास गहरे पानी में चला गया। इस बीच जब लालू दास डूबने लगा। तो उसके दोस्तों ने मदद के लिए लोगों को बुलाना शुरु किया। आवाज सुनते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। इस दौरान कई लोग तालाब के अलग-अलग हिस्सें से भीतर घुसे। और तलाशना शुरु किया। लेकिन शाम छह बजे तक लालू दास का का शव तालाब स्थानीय युवकों ने तालाब के गहरे पानी से निकाला। इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची।
फोटो केप्सन गिरिडीहः 1 में तालाब के समीप ग्रामीणों की भीड़
रिपोर्टः मनोज कुमार पिंटू