LatestNewsकोडरमाझारखण्डपॉलिटिक्सराज्य

अभ्रक नगरी से जन आशीर्वाद यात्रा की हुई शंखनाद

  • केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्ण देवी ने जनता से मांगा आशीर्वाद
  • पुरोहितों के शंखनाद से यात्रा की हुई शुरुवात, हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल
  • दर्जनों स्थान पर किया गया भव्य स्वागत, हजरीबाग के लिए रवाना हुई यात्रा
  • जन आशीर्वाद यात्रा 7 जिलों और 5 लोकसभा की 600 किलोमीटर की तय करेगी दूरी

कोडरमा। नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में स्थान पाने वाले 39 मंत्री 16 से 20 अगस्त तक जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। जोकि देशभर के 212 लोकसभा के क्षेत्रों की दूरी तय कर लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों खासकर गरीबों के लिए किए गए विकास कार्यों से अवगत कराएगी। झारखंड में कोडरमा लोकसभा की सांसद व केंद्रीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री बनने पर सांसद अन्नपूर्णा देवी ने जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत सोमवार को कोडरमा के ध्वजाधारी धाम में पूजा अर्चना कर की। इस अवसर पर उन्होंने महामंडलेश्वर सुखदेव जी महाराज से आशीर्वचन भी लिया।

स्व. रमेश यादव के समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रथ पर हुई सवार

कोविड नियमों का पालन करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुवात चाराडीह से पंडित अमरेंद्र पांडेय व विजय पांडेय सहित अन्य पुरोहितों के द्वारा शंखनाद के साथ शुरू की गई। जहां ढोल, नगाड़ों के बीच चाराडीह स्थित मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त किया तथा कोडरमा के धरती पुत्र स्व. रमेश प्रसाद यादव के समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी रथ पर सवार होकर यात्रा के लिए रवाना हुईं। रथ पर कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, जिलाध्यक्ष नितेश चन्द्रवंशी, बरकट्ठा विधायक अमित यादव मौजूद थे। जन आशीर्वाद यात्रा के क्रम में झंडा चौक पर केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी का फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस क्रम में बरकट्ठा के निर्दलीय विधायक अमित यादव ने भेंट स्वरूप तलवार दिया।

गरीब, पिछड़ों दलित, महिला, युवा, किसानों को समर्पित मोदी सरकार: अन्नपूर्णा देवी

मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोडरमा की जनता का आशीर्वाद ने मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान देने हेतु व जेपी नड्डा द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर आभार प्रकट किया। कहा कि कांग्रेस ने सदन बाधित किया, अमर्यादित व्यवहार किया। कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण जनता के पैसे बर्बाद हुए बावजूद 20 महत्वपूर्ण विधेयक पास हुए। जिनमें पिछड़ी व आर्थिक रूप से पिछड़े जेनरल समाज के आरक्षण निर्धारण करने का अधिकार राज्यों को दिया गया। पिछड़ी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया, किन्तु दुःख है कि कांग्रेस ने पिछड़ों के मिल रहे हक पर भी सवाल खड़े करने का कार्य किया। नीट परीक्षा में पिछड़ों को आरक्षण का लाभ दिया गया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की सरकार गरीब, पिछड़ों दलित, महिला, युवा, किसान को समर्पित सरकार है।

जनता को ठगने का कार्य कर रही है कांग्रेस झामुमो की ठगबंधन सरकार: नीरा यादव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नीरा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोडरमा को अपना आशीर्वाद दिया है। किंतु दुख है कि ठगबंधन की कांग्रेस झामुमो की सरकार ने राज्य की जनता को ठगने का कार्य किया है। गरीबों को, किसानों को, युवाओं को, मजदूरों को, महिलाओं को ठगने का कार्य किया है। भाजपा कार्यकाल में जो कार्य हुआ था वह विकास कार्य आज ठप हो गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नितेश चन्द्रवंशी ने व संचालन जिला महामंत्री अनूप जोशी ने किया।

सात जिले का भ्रमण करेगी यात्रा

कोडरमा के जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा 7 जिले कोडरमा हजारीबाग, रामगढ,़ रांची, धनबाद, बोकारो तथा गिरिडीह का भ्रमण करेगी। 16 अगस्त से 19 अगस्त तक चलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा 5 लोकसभा एवं लगभग 20 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी। इस दौरान कई नुक्कड़ सभाएं एवं जनसभाएं आयोजित कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा।

यात्रा मेें शामिल सेंकड़ों भाजपाई

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, कोडरमा प्रभारी टुन्नु गोप, बालमुकुंद सहाय, प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार, जिला महामंत्री राज कुमार यादव, रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष देव नारायण मोदी, शिवलाल सिंह, बिंदी बिहारी, जयप्रकाश राम, जिला मिडिया प्रभारी चन्द्र शेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नु, जिला मंत्री शशि भूषण प्रसाद, कांति देवी, सुधीर सिंह, बैजनाथ यादव, महेंद्र यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ नरेश पंडित, नगर अध्यक्ष किशोर पंडित, दिनेश सिंह, जयशंकर प्रसाद, विजय यादव, मुकेश राम, रामदेव पासवान, शशि भूषण चौधरी,सुरेंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा, पंकज मोदी, राजकुमार यादव सहित हजारों लोग शामिल हुए ।

कई स्थानों पर केन्द्रीय मंत्री का किया गया स्वागत

इस क्रम में कर्मा चौक पर जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिन्हा के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा फूल माला के साथ केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया गया। मॉर्डन पब्लिक स्कूल के समक्ष युवा मोर्चा के द्वारा, महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर माल्यार्पण व महिला मोर्चा द्वारा मंत्री अन्नपूर्णा देवी का स्वागत किया गया। सामंतों पम्प के पास प्राइवेट स्कूल संघ अध्यक्ष प्रो0 बीएनपी वर्णवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

सामंतों काली मंदिर के सामने जैन समाज के अध्यक्ष विमल बड़जात्या के नेतृत्व में एवं भगवती मार्केट के समक्ष माहुरी समाज के अध्यक्ष सतीश भदानी के नेतृत्व में, ब्लॉक रोड मोड़ पर मारवाड़ी समाज अध्यक्ष विश्वनाथ दारुका एवं मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष शर्मा नेतृत्व में स्वागत किया गया।यात्रा के दौरान खालसा होटल के समक्ष सिख समाज के बलविंदर सिंह भाटिया के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वहीं तिलैया थाना के समक्ष ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। पुराना बस स्टैंड मोदी समाज के अध्यक्ष रामेश्वर मोदी (भदानी मोदी), पंकज मोदी, कोषाध्यक्ष सुभाष मोदी के नेतृत्व स्वागत किया गया। बाबा भीमराव अंबेडकर चौक के पास अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष बैजनाथ दास के नेतृत्व में स्वागत किया गया। सुभाष चन्द्र बोस चोक के पास जयनगर मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। ओम ट्रेडिंग के समक्ष चन्द्रवंशी समाज के ओम चंद्रवंशी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। गुमो दुर्गा मंडप में पूजन व ब्राह्मण समाज द्वारा दीनानाथ पांडे के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इसके बाद चंदवारा प्रखंड में स्वागत किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons