LatestUncategorized

सरिया में इलेक्ट्रिक दुकान में भीषण आगलगी से 10 लाख का स्टाॅक जलकर राख

देर रात दो बजे हुई घटनाए सरिया पुलिस और धनवार अग्निशमन को जानकारी मिलने के बाद भी दोनों लेट से पहुंचे

गिरिडीह।

गिरिडीह के सरिया के बेड़ो गांव स्थित इलेक्ट्रिक दुकान में भीषण आगलगी की घटना में करीब 10 लाख का नुकसान हो गया। घटना देर रात दो बजे की बताई जा रही है। दुकान मालिक अजय कुमार को घटना की जानकारी मिलने के बाद दुकानदार भी दुकान पहुंचा। और पड़ोसियों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गया। लेकिन भीषण आग होने के कारण तमाम प्रयास नाकाम दिखें। इस दौरान सरिया थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई तो सरिया पुलिस करीब एक घंटे लेट से घटनास्थल पहुंची। वहीं धनवार अग्निशमन विभाग का वाहन भी डेढ़ घंटे बाद बेड़ो गांव पहुंचा।
सरिया से धनवार की दूरी 30 किमी रहने के कारण अग्निशमन के वाहन के लेट से पहुंचने की बात कही जा रही है। इस दौरान जब वाहन पहुंचाए तो आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक सब राख हो चुका था। तीन माह पहले ही दुकान खुली थी। इस दुकान में इलेक्ट्रिक समानों का करीब 10 लाख का स्टाॅक था। बेड़ो गांव के अजय इलेक्ट्रिक में आग लगने का कारण शार्टसर्किट होना बताया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि मीटर के पास लगा एमसीबी स्वीच का बटन नहीं गिरने के कारण यह भयानक हादसा हुआ। भीषण आगलगी के कारण दुकान में रखा वाॅयरिंग के समान के साथ पंखा और कई मंहगे इलेक्ट्रिक उपकरण पूरी तरह से जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार दुकान मालिक का घर सरिया के मुख्य बाजार ठाकुरबाड़ी मंदिर के समीप है। जबकि उसकी दुकान एक किमी दूर बेड़ो गांव में है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इलेक्ट्रिक दुकान में शार्टसर्किट के कारण लगी आग इतनी भयावह थीए कि दुकान में रखा हर एक समान को अपनी चपेट में ले चुकी थी। स्थानीय लोग द्वारा आग बुझाने का हर प्रयास विफल साबित हो रहा था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons