आरएसएस ने मनाया गुरु पूर्णिमा सह गुरु दक्षिणा उत्सव
- संघ के 6 उत्सवों में गुरु पूर्णिमा को सर्वाेपरी: बृजनंदन प्रसाद
गिरिडीह। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा सोमवार को शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दुर्गा मंडप अलकापुरी, बरनवाल सेवा सदन, साईं धाम मार्ग, महादेव तालाब, गांधी चौक स्थित दुर्गा मंडप, वनांचल महाविद्यालय एवं पांडेयडीह में गुरु पूर्णिमा सह गुरु दक्षिणा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवा ध्वज को नमन कर उपस्थित स्वयंसेवकों ने गुरु दक्षिणा किया। उत्सव में विभाग सह कार्यवाह मुकेश रंजन सिंह, नगर कार्यवाह धर्मवीर, संजीव शर्मा, आलोक कुमार, पुनीत, सुजीत भदानी, मनीष, राजेश शर्मा, दुर्गा प्रसाद सिंहा, शिव कुमार चौधरी, रंजीत राय, डॉ विद्याभूषण, सतीश्वर प्रसाद सिन्हा समेत काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।
इस दौरान मौके पर उपस्थित जिला संचालक बृजनंदन प्रसाद ने कहा कि संघ के 6 उत्सवों में गुरु पूर्णिमा को सर्वाेपरि माना गया है। आरएसएस किसी व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि भगवा ध्वज को अपना गुरु मानकर उसकी पूजा करता है। भगवा ध्वज त्याग और समर्पण का प्रतीक है जो स्वयं जलकर भी पूरी दुनिया को प्रकाश बांटने का काम करता है। भगवा ध्वज सदियों से भारतीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक रहा है। कहा कि डॉ हेडगेवार ने स्वयंसेवकों के सामने समस्त राष्ट्रीय आदर्शों के सर्वाेच्च प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया और बाद में गुरु के रूप में भगवा ध्वज की पूजन की परंपरा आरंभ की।