LatestNewsझारखण्डराँचीहेल्थ

कोरोना वैक्सिनेशन की तैयारी में जुटा रांची प्रशासन

  • डीसी ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
  • फ्रंट लाइन वर्कर्स का डेटाबेस तैयार करने का डीसी ने दिया निर्देश
  • अलग सुपरवाइजर नियुक्त करने का दिया निर्देश

रांची। कोरोना के वैक्सिनेशन के आने की खबर के साथ ही रांची के अधिकारी अब इसकी तैयारी में जुट गए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को डीसी छवि रंजन ने तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के फ्रंट लाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों का डेटाबेस दो से तीन दिनों में तैयार करने निर्देश दिया है। इसके लिए सिविल सर्जन को अलग से सुपरवाइजर की नियुक्ति का निर्देश दिया है।
वैक्सीनेशन प्वाईंट में आवश्यक व्यवस्था व उपकरण जैसे-आईएलआर, डीप फ्रीजर, कोल्ड चेन हैंडलर, वैक्सीनेटर आदि की पीएचसी व सीएचसी में उपलब्धता की जानकारी डीसी ने ली। उन्होंने तय मानकों के अनुसार उपकरणों के इंस्टाॅलेशन के लिए टीम बनाकर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन रिपोर्ट की समीक्षा कर एनएचएम और स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons