ढिबरा के अवैध बंद पड़े खदान को बंद करने में जूटा वन विभाग
- जेसीबी से डोजरिंग किया जा रहा है समतल
- कविता कुमारी मौत मामले में दो आरोपी अब भी है पुलिस की पकड़ से दूर
गिरिडीह। तिसरी-पालमो गांव के बेरगियातरी ढिबरा के अवैध बंद पड़े विशालकाय व खतरनाक खदान को वनपाल जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने रविवार को जेसीबी से घंटो डोजरिंग की गई। दस बजे सुबह से जेसीबी से पहाड़ व चट्टानों को गड्ढे को भरने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि उक्त खदान की गहराई व चौड़ाई काफी वर्गमीटर में फैला हुआ है। जिसे वन विभाग के टीम द्वारा रविवार को देर दोपहर तक जेसीबी से डोजरिंग कार्य किया जा रहा था। खदान को पूर्णतः समतल करने के लिये काफी दिन लग सकता है। वन विभाग खदान को बंद करने के लिये खदान तक जाने का मार्ग में बड़ा-बड़ा ट्रेंच काटा गया। ताकि खदान की ओर आदमी व जानवर नही जा सके। खदान के उत्तर दिशा व पूरब में ट्रेंच काटा गया। खदान के पश्चिम दिशा में ऊंचे चट्टान व पहाड़ को गड्ढे में गिराया गया। डोजरिंग करने में पवन विश्वकर्मा, प्रियेश विश्वकर्मा, अशोक यादव, पवन चौधरी, अभिमित राज, पावेंद्र गुप्ता सहित कई वनकर्मी शामिल थे।
बता दे कि बीते बुधवार को पालमो गांव के बिनोद यादव की पुत्री कविता कुमारी की मौत बेरगियातरी ढिबरा खदान के पास ढिबरा चुनने के दौरान मिट्टी से दबकर हो गई थी। इस मामले में तिसरी थाना में कांड संख्या 11/22 के तहत हुसैनी अंसारी, इम्ब्राहिम अंसारी व सिकंदर बरनवाल पर मृतका की मां बेबी देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि तिसरी पुलिस तीन आरोपी में एक आरोपी इब्राहिम अंसारी को पकड़ कर दो दिन पूर्व जेल भेज दिया है, लेकिन दो आरोपी अभी भी फरार है। अब देखना यह है पुलिस इन दो आरोपी को कब तक जेल के सालाखो में डाल सकती है।