गिरिडीह के देवरी पुलिस ने मवेशियों से भरे ट्रक को किया जब्त, ठूंस-ठूंस कर भरे मवेशी
गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को मवेशियों से लोड वाहन जब्त करने के साथ तीन तस्करों को भी दबोचा है। तीनों तस्कर मवेशियों से लोड ट्रक को मधुपूर ले जा रहे थे। एक बड़े ट्रक में तस्कर कू्ररता से गौवंश, भैंस और बछड़ो को लादे हुए ले जा रहे थे। देवरी पुलिस के अनुसार जब्त ट्रक से 19 गाय के साथ 3 भैंस और छह बछड़े लोड थे। इस दौरान देवरी थाना प्रभारी संतोष मंडल ने ट्रक चालक से मवेशियों के साथ कागजात मांगे। लेकिन कागजात होने की बात से चालक ने इंकार कर दिया। जबकि ट्रक में उपचालक के साथ एक और व्यक्ति मौजूद था। पूछताछ में इस व्यक्ति ने खुद को मवेशियों को मालिक बताया। लेकिन कागजात उसके पास भी मौजूद नहीं थे। लिहाजा, पुलिस तीनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
मवेशियों का देवरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम इलाके के पत्थरातांड मोड़ में छापेमारी किया। तो जमुआ से मवेशियों से लोड ट्रक देवरी की और आ रहा था। इस दौरान पुलिस ने ट्रक को रोका, तो देखा कि पूरे ट्रक में मवेशी और बछड़े लोड है। वह भी काफी कू्ररता के साथ। ठूंस-ठूंस कर गौवंश, भैंस और बछड़े लोड थे। इसके बाद पुलिस ने मवेशियों से लोड ट्रक को जब्त कर थाना ले गए। जहां से सभी मवेशियों को गौशाला पहुंचाने की तैयारी की जा रही थी।