LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

घूस लेते वायरल वीडियो वाले अंचल निरीक्षक कर कार्रवाई की मांग

गिरिडीह। तिसरी प्रखण्ड के अंचल निरीक्षक गोपीनाथ का घूस लेते वायरल वीडियो होने के दो दिन बाद भी सबंधित विभाग व जिला प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नही की जा सकी है। इस मामले को लेकर भाजपा प्रखंड कमिटी सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव अंचल कार्यालय पहुंचे। इस दौरान अंचल अधिकारी से मुलाकात नहीं होने पर उन्होने दूरभाष पर ही सीआई के मामले की जानकारी देते हुए सीआई को शीघ्र ही हटाने का मांग की। इस दौरान मनोज यादव ने कहा कि सीआई ने पद का गलत उपयोग कर आमलोगों को परेशान किया है। जिसके परिणाम स्वरूप सीआई से ग्रसित व्यक्ति ने साक्ष्य के लिए वीडियो लिया। कहा कि वीडियो देखने से यह सत्य प्रतीत होता है। कहा कि वीडियो में कई लोगों से पांच सौ से दो हजार रुपया लेते साफ दिख रहा है। वीडियो वायरल के आधार पर न्यूजपेपर, चैनल, न्यूज पोर्टल मे लगातार न्यूज प्रकाशित किया गया है। इन्होंने कहा कि सीआई का घूस लेते हुए कई वीडियो वायरल हो रहा है। इसलिये ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी पर कार्रवाई कर प्रशासन आमजनों का भरोसा बनाए। चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिन्द्र पण्डित ने कहा की भ्रष्ट सीआई गोपीनाथ को सीआई के पद से हटाने के साथ विभागीय कार्रवाई नही की गई, तो भजपा आंदोलन के लिए मजबुर होगी। मौके पर राजू साव, श्याम सुंदर यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons