20 दिसंबर को जिले के सभी अंचल में होगा अंचल दिवस का आयोजन
राजस्व न्यायालय से संबंधित मामलों का किया जायेगा निष्पादन
कोडरमा। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि राजस्व न्यायालय से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाना है, इसके लिए जिले के सभी अंचलों में अंचल दिवस का आयोजन किया जाएगा। अंचल दिवस 22 दिसंबर 2020 को डोमचांच अंचल, 23 दिसंबर 2020 को जयनगर अंचल, 24 दिसंबर 2020 को मरकच्चो अंचल, 5 जनवरी 2021 को कोडरमा अंचल, 6 जनवरी 2021 को सतगांवा अंचल और 7 जनवरी 2021 को चंदवारा में आयोजित किया जाएगा।
अंचल दिवस के दौरान विभिन्न प्रकार के मामलों जैसे उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र, भूमि सीमांकन, लंबित दाखिल खारिज, एफआरए से संबंधित एवं ऑनलाइन रिकॉर्ड के अलावा धारा 107 साथ एवं 144 समेत अन्य राजस्व मामले से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने अंचल अंतर्गत कम से कम दो हल्कों में शिविर का आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे।