ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे सड़क निर्माण का निरीक्षण करने जिप सदस्य
- एसडीएम को कॉल कर अनियमितता की दी जानकारी
गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत चेरवा से डाबर मोड़ तक आर्यो से बन रहे सड़क का जीप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि कहीं दो इंच तो कहीं पांच इंच की ढलाई की जा रही है। निरीक्षण करने के दौरान ही जीप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह से फोन पर वार्ता कर शिकायत की। मौके पर ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि बन रहे सड़क में वाइब्रेटर का भी प्रयोग नही किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों द्वारा घटिया सड़क निर्माण कार्य की शिकायत पर जीप सदस्य ने लोगों को आश्वासन दिया गया कि विभागीय स्तर पर इसकी शिकायत की जाएगी। सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता की कमी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कहा कि बालू व सीमेंट का भी घटिया प्रयोग किया जा रहा है। कहा कि जो ठिकेदार को यह काम दिया गया है। वह ठिकेदार गावां में पूर्व में सड़क बनाया गया था, जो बनने के छह माह बाद ही टूट गया है।