LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

यूथ इंटक का कार्यक्रम बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर में संपन्न, फैक्ट्रियों से फैलते धुंए पर जताई गई चिंता

गिरिडीहः
यूथ इंटक का कार्यक्रम शनिवार को गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र स्थित बाबा दुखिया महादेव मंदिर परिसर में हुआ। यूथ इंटक के अध्यक्ष अमित सिन्हा के नेत्तृव में हुए कार्यक्रम में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। तो कार्यक्रम में संगठन के प्रर्देश अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव रवि चैबे भी शामिल हुए। कार्यक्रम में संगठन के प्रर्देश अध्यक्ष चाौबे ने हैरानी जताया कि गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र मंे संचालित उद्योगों से इतने बड़े स्तर पर प्रदुषण फैल रहा है। और अधिकांश कारखानों में मजदूरों की हादसे में मौत हो जाती है। लेकिन स्थानीय प्रशासन इस गंभीर मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। प्रर्देश अध्यक्ष ने कहा कि इन इलाकों में दिव्यांग बच्चों का जन्म होता है और प्रशासन चुप रहती है। जाहिर है कि किसी फैक्ट्री प्रबंधन पर फैलते प्रदुषण और हादसों में मजदूरों की मौत पर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने के कारण ही ऐसा हो रहा है। इधर कार्यक्रम में यूथ इंटक की और से तुरुकडीहा, अजीडीह, विश्वासडीह, उदनाबाद समेत औद्योगिक इलाकों के कई ग्रामीण जुटे, तो ग्रामीणों को इंटक की और से भोजन कराया गया। इंटक के कार्यक्रम में गौरव झा, ऋषभ राय, श्रेयश कुमार, सुमन कुमार, महमूद अली खान, प्रशांत कुमार, शुभम कश्यप, इमरान खान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons