LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के दूसरे चरण का हुआ समापन

  • जिले के कई पंचायतों में लगाया गया शिविर, कई मामलों का हुआ निष्पादन

गिरिडीह। झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के दूसरे चरण का समापन सोमवार को हो गया। इस कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायत में शिविर का आयोजन कर अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए और ज्यादात्तर मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कराया गया। इस क्रम में सदर प्रखण्ड के पतरोडीह में हेमन्त सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं को पाने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा रहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ दिलीप कुमार, प्रमुख पूनम देवी, मुखिया इंदु कुमारी महतो सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं का निष्पादन कर योजनाओं का लाभ दिया गया।

इधर बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के मधवाडीह पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि गाण्डेय विधायक डॉ सरफराज अहमद व बीडियो क्यूम अंसारी उपस्थित हुए और लोगों की समस्याओं से अवगत होने के साथ उनका निष्पादन कराया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मो0 कयूम अंसारी ने जानकारी देते हुए बेंगाबाद ब्लॉक में कुल सौलह हजार चार सौ आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें विभागीय स्तर पर प्राप्त आवेदनों में से ग्यारह हजार तीन सौ आवेदनों का निष्पादन कर लिया गया है। वहीं बचे हुए आवेदनों का भी निष्पादन कर लिया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons