LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कैलुडीह मेंआपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री

  • गिरिडीह व धनबाद जिला को दिए करोड़ो की सौगात, कई योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन
  • गिरिडीह व धनबाद जिले में करोड़ो की योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन
  • मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री ले भाजपा पर जमकर किया कटाक्ष

गिरिडीह। गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कैलुडीह मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री व विधायक शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बेबी देवी, राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, टुंडी विधायक मथुरा महतो, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बीस उपाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व विधायक निजामउद्दीन अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, धनबाद के उपायुक्त माधुरी मिश्रा, डीडीसी स्मीता कुमारी व अपर समार्हता बिरूवा ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व पौधा देकर किया। इस दौरान गिरिडीह व धनबाद जिले को कुल राशि 465.14 करोड़ की योजनाओं की सौगात दिए। इस दौरान उन्होंने गिरिडीह के लिए करोड़ों की सौगात देते हुए करीब डेढ सौ योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। वहीं धनबाद जिले के लिए 160 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

झारखंडियों के लिए ईमानदारी से सरकार कर रही है काम: मुख्यमंत्री

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार पूरी ईमानदारी के साथ जनता के विकास के लिए काम कर रही है। कहा कि पेंशन योजना हो या अन्य योजना का लाभ हो पहले प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों के चक्कर लगाना पड़ता था। दलाल और बिचौलिया वर्ग हावी होता था, लेकिन हमारी सरकार ने सभी के लिए पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए कानून बना दिया। मईया योजना के लिए भी 18 वर्ष से उपर की महिलाओं व युवतियों को बिना किसी कार्यालय का चक्कर लगाए ही योजना का लाभ मिल रहा है। कहा कि सरकारी मुलाजिमों के लिए भी झारखंड सरकार काम कर रही है।


उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव का समय आते ही राजनीतिक गिद्ध मंडराने लगे है। कोई छतिसगढ़ से आ रहा है तो कोई असम से आ रहा है। जो राज्य की जनता को न सिर्फ झूठा आश्वासन दें रहे है बल्कि धर्म के नाम पर, अगड़ा पिछड़ा के नाम पर बरगलाने का काम कर रही है। कहा कि सत्ता में आते ही विपक्षियों ने परेशान करना शुरू कर दिया था। दो साल कोरोना उसके बाद विपक्षियों ने इतना परेशान किया की मुझे जेल में भी डाल दिया, लेकिन जनता के विश्वास और प्यार के कारण ही वे फिर से अपनी जनता की सेवा में जूटे हुए है। कहा कि जनता की सेवा करते हुए उनके दो दो मंत्री शहीद हो गए। इस दौरान उन्होंने बांगलादेशी घूसपेठियों, लव जिहाद, आदिवासी दलित को लेकर भाजपा के द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर मुख्यमंत्री ने भाजपा को आड़े हाथों लिया।

माताओं व बहनो को सम्मान मिलने से भाजपा के पेट में हो रहा है दर्द: डॉ इरफान अंसारी

ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर कटाक्ष किया। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के विकास के लिए बिना किसी भेद भाव के कार्य कर रही है। माताओं और बहनों को सम्मान दिया जा रहा है जिससे भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है। इसलिए व इस योजना पर सवाल उठा रहे है। भाजपा ने आवास योजना को बंद कर दिया था जिसके बाद झारखंड सरकार ने अबुआ आवास की शुरूआत की जायेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब वे जनता के बीच गए तो जनता से सवाल किया कि प्रधानमंत्री चाहिए या मुख्यमंत्री चाहिए तो जनता ने मुख्यमंत्री के आवास योजना की मांग की। इसलिए गिरिडीह में 50 हजार अबुआ आवास दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा बोरो प्रत्याशी तलाशने लगती है। मधु कोड़ा, सीता सोरेन के अब चंपाई सोरेन को बोरो प्रत्याशी के रूप में अपने पार्टी में शामिल किया।

झारखंड में है गरीबो की सरकार, गरीबो को मिल रहा है लाभ: सत्यानंद भोक्ता

श्रम एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में अभी गरीबों की सरकार है। जिसके कारण ही हर गरीबों को पेंशन योजना, आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के खाते में 15 लाख, जनधन योजना, रोजगार सहित कई घोषणाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार जो कहती है वहीं करती है। जबकि केन्द्र की मोदी सरकार जनता को सिर्फ झूठा आश्वासन देते है।

कार्यक्रम को राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, टुंडी विधायक मथुरा महतो, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़़ा ने संबोधित किया। इस दौरान अबुवा स्वास्थ्य योजना, अबुआ आवास योजना, मईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फूले योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, गुरुजी स्टुडेंट कार्ड योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभूकों के बीच योजना की राशि का वितरण किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons