बेंगाबाद में संगठन विस्तार को लेकर आप की हुई बैठक
- हर परिवार को महीने के मिले 300 युनिट मुफ्त बिजली : प्रदेश प्रवक्ता
गिरिडीह। आम आदमी पार्टी की एक बैठक बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय में रविवार को हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा शामिल हुए। इस दौरान कई युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए आप नेता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह झारखंड में भी लोगों को बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य की दुरूस्त व्यवस्था चाहिए। कहा कि बेंगाबाद सहित पूरे गिरिडीह में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। गरीबों का ईलाज दुर्लभ हो गया है। सरकार को झारखंड के हर प्रखंड मुख्यालय में एक ऐसा हॉस्पीटल बनाना चाहिए जहाँ हर बिमारी का बिल्कुल मुफ्त इलाज हो सके। कहा कि झारखंड में हर परिवार को महीने में 300 युनिट मुफ्त बिजली मिले। इसको लेकर पार्टी हर प्रखंड में चरणबद्ध आन्दोलन करेगी।
बैठक के दौरान जिला उपाध्यक्ष रोजन अंसारी ने कहा कि हर पंचायत में संगठन निर्माण का कार्य जारी है। जेपी वर्मा और शाहीद अंसारी ने कहा कि बेंगाबाद में बहुत जल्द संगठन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। कार्यक्रम में ओझाडीह पंचायत के पंचायत अध्यक्ष कमलदेव प्रसाद सिंह, बदवारा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष नरेश कुमार, छोटकी खरगडीहा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष ईश्वर पंडित , मनोज साव, सरयू राय, मो इम्तियाज अंसारी, मो हुसैनी सहित कई लोग मौजूद थे।