LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तिसरी में भी हुआ आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

  • ग्रामीणों से लिए गए आवेदन, कई मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के खिजूरी पंचायत भवन के समीप मैदान में पंडाल लगाकर झारखंड सरकार के निर्देश पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ संतोष प्रजापति व सीओ असीम बाड़ा उपस्थित थे। कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को सूचीबद्ध करने के लिए हर विभाग के कर्मचारी अपनी अपनी स्टॉल खोल कर दूर दराज से आए ग्रामीणों की जन समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा लिया जा रहा था। इस दौरान कई आवेदनों में ऑन द स्पॉट काम करके समस्या का समाधान किया गया। शिविर में बीडीओ संतोष प्रजापति व असीम बाड़ा लगाए गए हर विभाग का स्टॉल का निरीक्षण करने के दौरान सभी कर्मचारी को निर्देश दिया गया की जो भी समस्या आती है तो ऑन द स्पॉट काम करने की कोशिश की जायेगी। साथ ही ग्रामीणों द्वारा सभी आवेदन को एक रजिस्टर में सूचीबद्ध तैयार करे।

इधर भाजपा नेता उपेंद्र साव ने कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए आपकी योजना आपका सरकार कोई काम का नही है। ये केवल जनता को गुमराह किया जाता है। पूर्व में भी आपका योजना आपके द्वार शिविर का आयोजन लगातार जिला के हर प्रखंड के हर पंचायतों में किया गया था। लेकिन कितने समस्या का समाधान किया गया ये केवल रजिस्टर में सूची बनकर कूड़ा कचड़ा में फेंक दिया जाता है। अबकी बार लगाए गए सरकार के शिविर से जनता का मोह भंग हो गया है। जिसके कारण शिविर में पिछले वर्ष की भांति इस बार ग्रामीणो की जुटान नहीं है।

शिविर में उपप्रमुख बेजू मरांडी, उपमुखिया अनिल यादव, मुखिया प्रतिनिधि मोहन मरांडी, पंचायत सेवक अमीरलाल बैठा, रोजगार सेवक सहदेव यादव, ब्लॉक ऑपरेटर अमित कुमार, बिक्की सिन्हा, प्रमोद सिंह, महताब अंसारी, संतोष सिंह, भाजपा नेता कपिल यादव आदि कर्मचारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons