LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

शराबी बेटे ने टांगी से वारकर की मां की हत्या

  • शराब पीने के लिए मांगे थे पैसे, नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम

गिरिडीह। पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज गांव के बरही टोला में एक बेटे ने मां को टांगी से वारकर हत्या कर दिया। हालांकि हत्या के दूसरे दिन मंगलवार की अहले सुबह जांच के लिए पहुंची पुलिस के सामने बेटे ने अपने जुर्म को कबूलते हुए समर्पण कर दिया। इस दौरान पुलिस ने उस टांगी को भी बरामद कर लिया है जिसे आरोपी बेटा प्रदीप साहू ने अपनी मां मीना देवी की सोमवार देर रात 12 बजे हत्या की थी।

पुलिस की माने तो आरोपी प्रदीप साहू नशे का आदि था, और अक्सर मां से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता रहता था। जबकि प्रदीप साहू शादीशुदा था और दो बच्चो का पिता है। इधर मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे पुलिस ने मृतका मीना देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार आरोपी बेटा प्रदीप का पिता और मृतका का पति मदन तेली सीसीएल कर्मी है। सोमवार की रात भी वो ड्यूटी के लिए गिरिडीह कोलियरी चला गया था। जबकि मृतका का दूसरा बेटा संदीप साहू भी घर से बाहर था, आरोपी प्रदीप की पत्नी अपने बच्चो को लेकर पिछले तीन दिनों से मायके में थी।

इसी क्रम में सोमवार की देर रात प्रदीप शराब के नशे में घर लौटा, और मां से पैसे की मांग करने लगा। जब मां मीना देवी ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो वहशी बेटे ने टांगी से वारकर मां की हत्या कर दी। देर रात हुए घटना के बाद जब स्थानीय ग्रामीणों ने देखा की मीना देवी का शव घर के बाहर सड़क पर पड़ा है तो ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया। देर रात ही पीरटांड़ थाना पुलिस जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई। लेकिन तब तक आरोपी बेटा फरार था। वहीं दूसरे दिन मंगलवार सुबह जब डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार और पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलकश पालगंज पहुंचे, तो आरोपी प्रदीप पुलिस के सामने आया और अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस के सामने सरेंडर किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons