गिरिडीह के गांडेय के रकसकुट्टो में सड़क हादसे में युवक की मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के गांडेय स्थित रकसकुट्टो गांव के समीप बुधवार को हुए सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक बाबू जान हांसदा की मौत हो गई। आटो व बाईक के बीच आमने-सामने के हुए टक्कर में युवक की मौत हुई। आटो और बाईक में जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर कई ग्रामीण युवक को बचाने के लिए दौड़े। और उसे सुरक्षित करने का प्रयास किया। लेकिन रकसकुट्टो में हुए सड़क हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान घटना की जानकारी मिलने के बाद गांडेय थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। पुलिस द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीण सड़क जाम करते, इसे पहले ही पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। जानकारी के अनुसार मृतक बाबू जान हांसदा गांडेय के महजोरी गांव का रहने वाला था। और बुधवार दोपहर अपने बाईक से गांडेय बाजार जा रहा था। तो दुसरी तरफ गांडेय से एक आटो विपरीत दिशा से आ रहा था। इसी दौरान रकसकुट्टो गांव के मोड़ के समीप बाईक और आॅटो में तेज आवाज के साथ टक्कर हुई। जिसमें बाबू जान हांसदा की मौत हो गई।