गिरिडीह के गांडेय में सड़क हादसे में बाईक सवार युवक की मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के फूलजोरी के समीप डाकबंगला मेन रोड में मंगलवार की शाम बाईक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक गांडेय थाना क्षेत्र के कुसैया गांव निवासी 18 वर्षीय वसीम अकरम के रुप में किया गया है। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद गांडेय थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई। हालांकि वक्त पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक वसीम अकरम घटना के वक्त अपने घर कुसैया गांव से बाईक से दवा खरीदने बाजार जा रहा था। इसी दौरान फूलजोरी के समीप डाकबंगला मेन रोड में मृतक युवक का बाईक एक दीवार से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वसीम का अनबैलेंस हो कर दीवार से टकराया, और मौके पर उसकी मौत हो गई।
Please follow and like us: