सरिया में रेलवे फाटक के ओवरब्रिज निर्माण में हो रहे देरी के विरोध में नौजवान सभा ने शुरु किया धरना
गिरिडीहः
गिरिडीह के सरिया रेलवे फाटक में ओवरब्रिज के निर्माण में हो रहे देरी के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा ने शुक्रवार से अनिश्चतकालीन धरना शुरु किया। और केन्द्र के साथ राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। धरने में नौजवान सभा के कई कार्यकर्ता शामिल हुए। तो धरने के दौरान नौजवान सभा के वक्ता सोनू पांडेय समेत कई वक्ताओं ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण को लेकर पहले भी पूर्व कोडरमा सांसद के आवास का घेराव किया गया। लेकिन कोई पहल नहीं होने के बाद बगोदर विधायक विनोद सिंह के प्रयास से ओवरब्रिज निर्माण के कार्य की पहल हुई। डीसी के निर्देश पर नापी शुरु हुआ, तो सरिया के लोगों ने भी समझा कि अब ओवरब्रिज का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। धरने में बैठे नौजवान सभा के वक्ताओं ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सरिया का विकास पंसद नहीं आ रहा है। जिसे ऐसे राजनीतिक दल के प्रतिनिधी स्थानीय लोगों को भड़का रहे है। जबकि सरिया को व्यवसाई का मंडी कहा जाता है। तो कुछ शिक्षण संस्थान भी सरिया में कार्यरत है। इसके बाद भी अब तक ओवरब्रिज निर्माण का कार्य बंद पड़ा हुआ है। इसे एक बार फिर इसके निर्माण पर प्रश्न चिन्ह लग गए है। ऐसे में अब जब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं होता, तब तक इंकलाबी नौजवान सभा का धरना अनवरत जारी रहेगा। धरना में जिम्मी चाौरसिया, प्रमोद मंडल, अखिलेश मंडल, राजेश पांडेय, शुभम मिश्रा, रामविलास पासवान और हेेमंत गुप्ता समेत कई मौजूद थे।