LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बेंगाबाद के सोनबाद में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

  • 9 अगसत को हुई थी सगाई, दिसंबर में होनी थी शादी

गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद पंचायत के पतारी गांव में 23 वर्षीय युवती ममता कुमारी ने बीती रात बंद कमरे में दुपट्टा के सहारे फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। सुबह जब घर वाले उसे उठाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई ज़वाब नही मिला। इसके बाद जब परिजनों ने हल्ला करना शुरू किया, तो स्थानीय कई लोग जुटे और बंद कमरे का दरवाजा तोड़ कर घुसे। इस दौरान ग्रामीणों समेत परिजनों ने देखा ममता कुमारी का शव फंदे से झूल रहा है।

जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना के अवर निरीक्षक विकेश कुमार मेहरा घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। जबकि काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी टुनटुन राय के घर के बाहर जुटी। वैसे घटना के दौरान हैरान करने वाला बात यह भी सामने आया की ममता की 9 अगस्त को सगाई हो चुकी थी और 7 दिसंबर को शादी होना था।

घटना स्थल पर सोनबाद के पूर्व मुखिया संजय यादव, माले नेता अखिलेश यादव, राजन कुमार, अख़्तर, भोपाल साहा, मंगलदेव राय समेत कई स्थानीय लोग पहुंचे हुए थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons