बाल श्रम, बाल विवाह से मुक्त बनाने को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन
- स्कूल में शत प्रतिशत नामांकन के साथ स्कूल जाकर शिक्षा ग्रहण कराना उद्देश्य
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के पंचायत भवन में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के तत्वाधान से बाल श्रम, बाल विवाह से मुक्त बनाने को लेकर प्रबुद्ध जनों के साथ एक कार्यशाला रखा गया। बीडीओ संतोष प्रजापति, भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम को आगे बढ़ाया। गोष्ठी में एक-एक करके अपना विचार विमर्श दिए।
बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि बच्चों को स्कूल में शत प्रतिशत नामांकन के साथ स्कूल जाकर शिक्षा ग्रहण कराना है। जहां पर छोटे-छोटे बच्चे मजदूरी करते है और बाल विवाह जबरदस्ती किया जाता है, वहां पर लोगों को जागरूक करना है। कहा कि बाल विवाह को रोकने में स्थानीय गण्यमान्य लोग आगे आये। जनप्रतिनिधि भी सक्रिय रहे ताकि बच्चों के हो रहे शोषण को रोका जा सके। कहा कि कुरीतियांे को दूर भगाना ही बैठक का मुख्य उद्देश्य है।
भाजपा के सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत से गण्यमान्य व प्रबुद्धजनों के साथ एक कार्यशाला किया गया है। इससे संगठन में मजबूती मिलेगा और बच्चों को उनका अधिकार कैसे मिलेगा, कैसे बच्चे शत प्रतिशत स्कूल में नामांकन हो और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त होगा उस पर संस्था का सहयोग करनी चाहिये।
मौके पर जिला परिषद राम कुमार रावत, सांसद प्रतिनिधि सुनील साव, राजू सिंह, राजेश सिंह, सुरेंद्र पंडित, सुनील सिंह, हरी साव, कोलेश्वर सिंह, धर्मेंद्र यादव, पिंकेश सिंह, प्रकाश पासवान आदि लोग मौजूद थे।