आईपीओ के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल पर रहे झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के कर्मी
- जिले के सभी 41 शाखाओं में लटके रहे ताले
- केन्द्र सरकार पर लगाया आईपीओ लाकर बैंक का नीजिकरण करने का आरोप
गिरिडीह। शहर के बरगंडा स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर बैंक कर्मियों ने आईपीओ के विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहते हुए धरना दिया। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक को केंद्र सरकार के द्वारा आईपीओ के अंतर्गत निजीकरण करने के विरोध में झारखंड राज्य ग्रामीण अधिकारी संघ के बैनर तले जिले के सभी 41 शाखाओं में शुक्रवार को ताला लटका रहा। सभी शाखा के कर्मचारी आईपीओ का विरोध करते हुए नारेबाज़ी करते दिखें।
इस बाबत बैंक कर्मी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आईपीओ लाकर ग्रामीण बैंक का नीजिकरण करना चाहती है। कहा कि सभी ग्रामीण बैंकों को मिलाकर भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक के स्थापना को लेकर हमारी मांगे चली आ रही हैं। साथ ही इस हड़ताल के माध्यम से डेली वेजेस पर काम कर रहे कर्मियों का स्थायीकरण समेत अन्य सभी लंबित मामले हैं उन्हें पूरा करने को लेकर इस हड़ताल के माध्यम से मांग भी किया जा रहा हैं।
मौके पर क्षेत्रीय सचिव भारत भूषण जकी, अहमद खान, अशोक पांडे, राजेंद्र कुमार, महताब आजम, मनोज सिन्हा, शिल्पी गुप्ता, आशा सिन्हा सहित कई बैंक कर्मी मौजूद थे।