सीबीएसई के तर्ज पर होगा गिरिडीह पचंबा हाई स्कूल का संचालन, सदर विधायक ने किया माॅडल स्कूल का शिलान्यास
गिरिडीहः
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के तर्ज पर गिरिडीह के पचंबा हाई स्कूल के संचालन का निर्णय राज्य सरकार ने लिया। तो पचंबा हाई स्कूल को सीबीएसई स्कूल का स्वरुप देते हुए माॅडल स्कूल में बदलने की प्रकिया भी शुरु हो गई। गुरुवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीईओ पुष्पा कुजूर और इलाके के वार्ड पार्षद प्रतिनिधी सह झामुमो नेता अनिल राम के साथ महिला पार्षद शहीदा खातून ने प्रस्तावित माॅडल स्कूल के निर्माण का शिलान्यास भी किया। पौने सात करोड़ के लागत से स्कूल को माॅडल स्कूल में बदलने की कवायद शिलान्यास के साथ शुरु किया गया। शिलापट्ट पर नारियल फोड़ कर सदर विधायक सोनू समेत पार्षद ने इसका शुरुआत किया। इस दौरान सदर विधायक सोनू ने कहा कि पूरे जिले में यह पहला स्कूल है। जिसका संचालन अब सीबीएसई बोर्ड के तर्ज पर होगा। पचंबा हाई स्कूल के प्रस्तावित माॅडल स्कूल में नौ कमरे होगें, तो छात्रों के खेलने की व्यवस्था भी अत्याधुनिक होगा। प्ले ग्रांउड विकसित किए जाएगें। जिसमें बाॅलीबाॅल के साथ छात्र कई और खेल फिजिकल फिटनेस के लिए खेल सकेगें। विधायक ने पूरे राज्य में 80 स्कूलों को माॅडल स्कूल में बदलने का प्रस्ताव है। जिसमें पचंबा का हाई स्कूल भी शामिल है। अब सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई के साथ खेल की व्यवस्था होगी। शिक्षक वही होगे, तो शिक्षकों द्वारा पढ़ाई के पैटर्न भी बदले जाएगें। इधर शिलान्यास समारोह में भाजपा नेत्री प्रेमा तिवारी, झामुमो नेता अभय सिंह, दिलीप रजक समेत स्कूल के प्राचार्य समेत कई मौजूद थे।