शहीद कॉमरेड महेन्द्र सिंह के शहादत दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं ने की बैठक
- 16 जनवरी को मनाया जायेगा संकल्प दिवस के रूप में शहादत दिवस
गिरिडीह। जननायक शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस को सफल बनाने को लेकर बगोदर और सरिया प्रखण्ड के आम कार्यकर्ताओं की संयुक्त जीबी बैठक सरिया रोड़ स्थित महेंद्र सिंह स्मृति भवन में हुई। इस दौरान बगोदर बाजार में मार्च निकाला गया और 16 जनवरी को आयोजित शहादत दिवस को सफल बनाने का अहवान किया गया। कार्यक्रम में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, भोला मंडल, प्रखण्ड सचिव पवन महतो ने किया।
मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बगोदर भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल की उपजी विपरीत परिस्थितियों के वजह से पिछले दो सालों से शहादत दिवस संगठित रूप से नही हो पाया है। इसलिए आनेवाले 16 जनवरी को शहादत दिवस सह संकल्प दिवस मनाया जा रहा है। जिसकी सभी तरह की तैयारियों में आम व खास कार्यकर्ता जुट जाएं।
Please follow and like us: