बैंक आफ इंडिया गिरिडीह शाखा के करेंसी चेस्ट पदाधिकारी के विदाई समारोह में कर्मियों ने किया सम्मानित
गिरिडीहः
बैंक आॅफ इंडिया गिरिडीह के मुख्य शाखा में कार्यरत करेंसी चेस्ट पदाधिकारी विनोद बरनवाल के सेवानिवृत होने पर गुरुवार को शाखा कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का संचालन मुख्य शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने किया। तो मौके पर बैंक के पदाधिकारियों ने सेवानिवृृत बरनवाल के कार्यकाल की जमकर तारीफ की। और गुलदस्ता और उपहार देकर सम्मानित किया। बैंक आॅफ इंडिया के मुख्य शाखा कार्यालय के बैंक कर्मियों में लीड प्रबंधक एचएन सिंह, क्षेत्रिए प्रबंधक के अलावे मुकेश सिन्हा, धरणीधर चाौधरी, बेंजामिन मुुर्म, अभिषेक कुमार, विकास केसरी, वृतिका, अंकित शर्मा, चांदनी, प्रियंका, सीताराम समेत कई बैंक कर्मियों ने करेंसी चेस्ट पदाधिकारी विनोद बरनवाल के कार्यकाल को लेकर कहा कि स्वभाव से बरनवाल हमेशा मृदुभाषी रहे। मृदुभाषी व्यवहार के कारण ही सेवानिवृत पदाधिकारी बरनवाल जिन-जिन शाखाओं में गए। वहां पर एक बेहतर कार्यकाल ही पूरा किया। इस दौरान विदाई समारोह में काफी संख्या में बैंक कर्मचारी मौजूद थे।