कोलकाता पुलिस पहुंची गिरिडीह के देवरी, नाबालिग को बरामद करने के साथ आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
गिरिडीहः
बंगाल के कोलकाता के इकोपार्क थाना की पुलिस बुधवार को गिरिडीह के देवरी पहुंची। और देवरी पुलिस के सहयोग से इकोपार्क थाना की पुलिस ने भोजपुरो गांव से नाबालिग को बरामद कर कोलकाता ले गई। इकोपार्क थाना की पुलिस के एसआई आबिद हुसैन की मानें तो देवरी के भोजपुर गांव के युवक शिव रविदास कोलकाता के इकोपार्क थाना क्षेत्र के हथियारा गांव से एक नाबालिग शादी का प्रलोभन देकर फरार हो गया था। घटना बीतें 28 फरवरी की है। घटना के बाद नाबालिग के परिजनों ने मामले की जानकारी इकोपार्क थाना पुलिस को दिया। परिजनों ने बेटी के अपहरण का आरोप लगाकर युवक शिव रविदास के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसके बाद इकोपार्क थाना मामले की जांच में जुटी। और आरोपी युवक का मोबाइल लोकेशन ट्रैस किया। तो आरोपी युवक के मोबाइल का लोकेशन गिरिडीह के देवरी थाना में बताया गया। लिहाजा, पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर बुधवार को देवरी पहुंची। और देवरी पुलिस के सहयोग से भोजपुरो गांव में छापेमारी कर नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी युवक को भी गिरफ्तार करने में सफल रही। और दोनों को कोलकाता ले गई।