आंदोलन के दूसरे दिन भी एनपीएस कर्मियों ने बैच लगाकर किया काम
- सरकार से कि वादा निभाते हुए पूरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग
गिरिडीह। अब बहुत हुआ इंतिजार वादा पूरा करो सरकार का बैच लगाकर दूसरे दिन गुरुवार को भी सभी एनपीएस कर्मियों ने काम किया। इस दौरान एनपीएच कर्मियों ने हेमंत सरकार से चुनाव के दौरान किये गये पुरानी पेंशन की बहाली का वादा पूरा करने के लिए याद दिलाया। इस क्रम में पुलिस लाइन में भी एनपीएस पुलिस कर्मियों ने भी बैच लागाकर काम किया।
पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की अगुवाई करते हुए जिला संयोजक मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा हक है और इसे हर हाल में लेकर रहेंगे। उन्होंने सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जो वादा एनपीएस कर्मियों से किया था वो सरकार के कार्यकाल के 2 साल पूरे होने के बाद भी अब तक पूरा नही किया गया है। कहा कि सरकार पूरानी पेंशन व्यवस्था को अविलंब लागू करके राज्य के खजाने को भी भरें और एनपीएस कर्मियों के हक को भी पूरा करें।