LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पचम्बा कोइरीटोला में माले की महिला संगठन ऐपवा की हुई बैठक

  • वार्ड कमिटी के गठन को लेकर बनाई गई एडहॉक कमिटी
  • आगामी निगम चुनाव में 36 वार्ड से माले प्रतिनिधि लड़ेंगे चुनाव: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। उपनगरी पचंम्बा के वार्ड नंबर तीन के कोइरीटोला में माले का महिला विंग ऐपवा की बैठक माले नेत्री प्रीति भाष्कर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दर्जनों महिलाओं ने आगे बढ़कर ऐपवा की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में एक एडहॉक कमिटी बनाया गया। जिसका अध्यक्ष पम्पी वर्मा को बनाया गया।

माले नेत्री प्रीति भाष्कर ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा में कई राजनीतिक पार्टी महिलाओं को जमा कर जब बड़े-बड़े नेता आते है तो भीड़ बना कर ले जाते है। लेकिन उनके हक और अधिकार की बात नहीं करते है। कहा कि ऐपवा संगठन महिलाओं की समस्याओं को जनमुद्दा बनाकर बड़ी तेजी से गिरिडीह के लुटेरे अफसर व लुटेरे प्रतिनिधि से सवाल करेगी। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को संगठन से जुड़ने का अहवान भी किया।

बैठक में उपस्थित माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि जल्द ही नगर निगम का चुनाव आने वाला है। जिसमें 18 महिला नेत्री और 18 पुरुष को नगरनिगम में लड़ाया जाएगा। कहा कि चुनाव को देखते हुए सभी वार्ड में संगठन को खड़ा किया जा रहा है। वहीं माले नेता निशान्त भाष्कर ने कहा कि पूरे परसाटांड़ पंचायत में 500 महिलाओं और पुरुषों का संगठन होगा।
बैठक में संजू देवी, लक्ष्मी शर्मा, किरण देवी, रूबी देवी, नीरू देवी, माधुरी देवी, बसंती देवी, अनिता देवी आदि उपस्थित थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons