जेएसएलपीएस के तहत मनाया गया महिला दिवस
गिरिडीह। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जेएसएलपीएस के तहत जिला समन्वयक रवि कुमार के नेतृत्व में तिसरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर उत्सव मनाया गया। प्रखंड के अग्रवाला उच्य विद्यालय प्रांगण, लोकाय पंचायत भवन में धूमधाम से महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महिलाआंे के उत्थान पर विचार विमर्श व चर्चा की गई। वहीं लोकाय में बेहतर कार्य करने वाली कई महिला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रमों में बीडीओ सुनील प्रकाश, प्रमुख नीलम देवी, मंसाडीह मुखिया पति अनासियास हेम्ब्रोम, राजू मंडल, मुस्तकीम रजा सहित जेएसएलपीएस के कई सक्रिय सदस्य महिला व ग्रामीण मौजूद थे।
सृष्टि बचाओ कोख बचाओ पर समता ग्रुप कर रही है काम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत ज्ञान विज्ञान समिति समता ग्रुप की जिला समन्वयक राखी कुमारी शर्मा ने कहा की जेएसएलपीएस के द्वारा एक वर्ष से सृष्टि बचाओ कोख बचाओ नारे के साथ कार्य किया जा रहा है। इसके तहत भू्रण हत्या, जंगल की सुरक्षा पर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
महिलाअें के अपमान का हुआ जिक्र
कार्यक्रम के दौरान पूर्व में हुए महिला अपमान पर भी चर्चा की गई। भारत ज्ञान विज्ञान समिति समता ग्रुप की जिला समन्वयक राखी कुमारी शर्मा ने कहा की सृष्टि बचाओ कोख बचाओ कार्यक्रम के तहत भंडारी पंचायत के लक्ष्मीपुर शिव मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित था। उक्त कार्यक्रम में पीले रंग के पट्टे पर सृष्टि बचाओ कोख बचाओ का नारा लिखकर समिति की सदस्याएं अपने माथे पर बांधे थी। लेकिन कुछ स्थानीय दबंगों के द्वारा पट्टे को खुलवा दिया गया और यह कहा गया कि यह कार्यक्रम इसके लिए नहीं है। आप लोगों को अगर यह कार्यक्रम करना है तो कहीं और जाकर कीजिए। इसके बाद सदस्यों ने मंचासीन क्षमता बहनों को पट्टा लगाने की कोशिश की तो उसका भी विरोध किया गया। जिसके बाद समिति की महिलाएं अपने को अपमानित महसूस कर रही हैं।