LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

विधानसभा घेराव की तैयारी में जुटे पारा शिक्षक

गिरिडीह। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखण्ड कमिटी जमुआ की बैठक सोमवार को बीआरसी में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष नारायण कुमार दास व संचालन प्रखण्ड सचिव दीपक कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष नारायण कुमार दास ने कहा की हम झारखण्ड के पारा शिक्षक विगत 18 वर्षो से अपनी स्थाईकरण और वेतनमान की माँग को लेकर झारखण्ड के सभी सरकारो के साथ आन्दोलनरत है लेकिन सभी सरकारो ने हमलोग को ठकने का काम किया। कहा कि राज्यकमिति द्वारा लिए गए निर्णय को लेकर आगामी 15 मार्च 2021 को विधानसभा घेराव के लिये जमुआ के सभी पारा शिक्षको रांची जायेंगे। जिला कोषाध्यक्ष बैजनाथ मंडल ने कहा की आगामी विधानसभा घेराव कार्यक्रम ऐतिहाहिक होगा। घेराव में भाग लेने वाले पारा शिक्षक तबतक रांची में बने रहेंगे, जबतक सरकार द्वारा नियमावली और वेतनमान की घोषणा नहीं की जाती। प्रखण्ड सचिव दीपक कुमार ने कहा की संगठन को आगे बढ़ाने के लिये कोष की अतिआवश्यक इसके लिये सभी पारा शिक्षक सहयोग राशि संकुल कमिटी के माध्यम से प्रखण्ड कमिटी तक पहुचाने का काम करेंगे।

ये थे उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड कमिटी से भगीरथ प्रसाद वर्मा, संकुल कमिटी से पुनिचंद मंडल, भगीरथ पंडित, राजेश कुमार, टेकचंद साव, संजय विश्कर्मा, बाबूजान अंसारी, अनूप कुमार साहू, यूसुफ अंसारी, जीतन हजरा, राजकुमार दास, पंखराज दास, मनोज वर्मा, सतीश कुमार, ऋषिरंजन, महेंदर दास, मदन वर्मा, मुरली महतो, ललित मंडल, दसरथ नंदन, रमेश कुमार, सुरेश महथा, बहादुर महथा, मो सफीक आलम, प्रेम कुमार वर्मा, लक्ष्मी नारायण वर्मा, सरस्वती कुमारी, विमला कुमारी, भारती वर्मा, प्रेमलता देवी, अनीता कुमारी समेत अन्य पारा शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons