बेंगाबाद के खंडोली गांव में महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या
- स्वयं सहायता समूह से ले रखी थी कर्ज
गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली गांव में 30 वर्षीय महिला जायदा खातून ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जायदा खातून की मौत मंगलवार की अहले सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इस दौरान घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी ममता कुमारी भी पुलिस जवानों के साथ सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की। पति बबलू अंसारी के अनुसार उसकी मृतका जायदा खातून ने महिला स्वयं सहायता समूह से कुछ काम के लिए कर्ज ले रखी थी। लेकिन उसे चुका नही पा रही थी। वहीं दूसरी तरफ कर्ज नही देते देख उस पर कर्ज देने का दबाव भी बनाया जा रहा था। जिसके कारण ही फिलहाल जायदा खातून द्वारा जहर खाकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।
Please follow and like us: